Sports

चिली: नए फुटबाल कोच को बेहतर शुरुआत की आशा

juan-antonio-pizziसैंटियागो | चिली की फुटबाल टीम के नए कोच जुआन एंटोनियो पिज्जी को अगले सप्ताह अर्जेंटीना के खिलाफ होने वाले मैच से एक सफल शुरुआत की आशा है। मीडिया के अनुसार, पिज्जी ने गुरुवार को अर्जेटीना के साथ 24 मार्च और वेनेजुएला के साथ 29 मार्च को होने वाले मुकाबले के लिए 25 में से 18 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया। इस बार चिली की टीम में फारवर्ड खिलाड़ी एडुआडरे वरगास और मिडफील्डर जॉर्ज वल्दीविया शामिल नहीं होंगे।

इन दोनों खिलाड़ियों पर पिछले साल नवम्बर में उरुग्वे के साथ हुए मैच के दौरान प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके बावजूद, पिज्जी आश्वस्त हैं कि उनकी टीम चुनौतियों को पार करने में सक्षम होगी। रूस में 2018 में होने वाले विश्व कप की दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाइंग सूची में चिली की टीम सात अंकों के साथ पांचवे स्थान पर है। 12 अंकों के साथ इक्वाडोर तथा उरुग्वे शीर्ष पर हैं।

=>
=>
loading...