Regional

बिहार: ट्रेन से मुक्त कराए गए 32 बाल मजदूर

AP-APTOPIX-India-Child-Labor

बक्सर | बिहार में बक्सर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को अर्चना एक्सप्रेस में छापेमारी कर 32 बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया। इन बाल मजदूरों को ले जा रहे नौ लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। बक्सर (रेल) थाना के प्रभारी एवेन्द्र कुमार ने शनिवार को बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर बक्सर रेलवे स्टेशन पर अर्चना एक्सप्रेस को रोका गया तथा उसमें सवार 32 बाल मजदूरों को दलालों के चंगुल से मुक्त कराया गया। मुक्त कराए गए बच्चों की उम्र सात से 16 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

उन्होंने बताया कि इन बाल मजदूरों को पूर्णिया, कटिहार और सुपौल के विभिन्न गांवों से जम्मू एवं कश्मीर ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि बच्चों को ले जाने वाले गिरफ्तार नौ दलालों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि दलालों ने इन बच्चों को काम के बदले अच्छी पगार, कपड़ा और खाना खिलाने का लालच दिया था। कुमार के अनुसार, गिरफ्तार किए गए नौ दलालों व बच्चों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद बच्चों को उनके घर भेज दिया जाएगा।

=>
=>
loading...