International

नेपाल के प्रधानमंत्री ओली, चीन की यात्रा के लिए रवाना

oli-759

काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी.शर्मा ओली रविवार को चीन की सप्ताह भर लंबी आधिकारिक यात्रा के लिए रवाना हो गए। मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह अक्टूबर 2015 में प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद ओली की पहली आधिकारिक चीन यात्रा है।

ओली के साथ उनकी पत्नी राधिका शाक्य भी हैं। चीन दौरे पर गए प्रधानमंत्री के प्रतिनिधिमंडल में देश के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री कमल थापा, वित्त मंत्री विष्णु प्रसाद पौडेल, वाणिज्य मंत्री दीपक बोहरा और मुख्य सचिव सोम लाल सुबेदी भी शामिल हैं। ओली का चीन दौरा 27 मार्च को समाप्त होगा।

=>
=>
loading...