Entertainment

सुशांत, धौनी ने पाकिस्तान पर भारत की जीत का जश्न मनाया

 

Sushant-Singh-552x395

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘एम. एस. धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ में धौनी का किरदार निभा रहे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और खुद धौनी ने यहां शनिवार को विश्व कप ट्वेंटी -20 मैच में पाकिस्तान पर भारत की जीत का जश्न मनाया। भारतीय क्रिकेट टीम की हौसलाअफजाई के लिए ईडन गरडस में सुशांत सिंह राजपूत, महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, आफताब शिवदासानी और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज पहुंचे थे।

‘काय पो छे!’ के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, भारतीय कप्तान धौनी और पूरी टीम ने एक साथ जीत का जश्न मनाया। उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर धौनी के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की। तस्वीर में दोनों को क्रिकेट टीम की ड्रेस में देखा जा सकता है, इसके शीर्षक में लिखा है, और जश्न शुरू! अरुण पांडे भारत बनाम पाकिस्तान। इससे बेहतर और इससे बड़ा नहीं हो सकता। फिल्म ‘एम. एस. धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ में किरारा आडवाणी, अनुपम खेर और हैरी टांगरी भी खास भूमिकाओं में हैं। नीरज पांडे द्वारा निर्देशित फिल्म 2 सितंबर को रिलीज होगी।

=>
=>
loading...