Entertainment

‘तनु वेड्स मनु’ का तीसरा भाग बनेगा : दीपक डोबरियाल

deepak-654x428

दुबई | अभिनेता दीपक डोबरियाल का कहना है कि ‘तनु वेड्स मनु’ के निर्माताओं के साथ फिल्म का तीसरा भाग बनाने पर बातचीत चल रही है। दीपक को ‘टाइम्स ऑफ इंडिया फिल्म अवार्ड्स (टोइफा)’ के दूसरे संस्करण में शुक्रवार को देखा गया था। ‘तनु वेड्स मनु’ में पप्पी के किरदार के लिए लोकप्रिय दीपक को पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्यप्रद अभिनेता के पुरस्कार से भी नवाजा गया।

दीपक से जब फिल्म के तीसरे भाग के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “लोग फिल्म के तीसरे भाग की मांग कर रहे हैं और यह जरूर बनेगा।” अभिनेता से जब उनकी वर्तमान की योजनाओं के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मैं ‘ये कैसा खिलाड़ी’ नाम की फिल्म कर रहा हूं। अभी हम इसकी शूटिंग कर रहे हैं।”

=>
=>
loading...