मुंबई। टेलीविजन अभिनेत्री त्रिधा चौधरी धारावाहिक ‘दहलीज’ में अपने लुक की बॉलीवुड अभिनेत्री अलिया भट्ट के साथ तुलना किए जाने से काफी खुश हैं। स्टार प्लस के इस शो के जरिये टेलीविजन जगत में कदम रखने वालीं त्रिधा ने इसमें उसी तरह की कांजीवरम साड़ी पहनी है, जैसी आलिया ने फिल्म ‘2 स्टे्टस’ में पहनी थी।
त्रिधा ने एक बयान में कहा, इस धारावाहिक में मैं एक तमिल ब्राह्मण लड़की का किरदार निभा रही हूं। एक मित्र के शादी समारोह के दृश्य में मैंने एक खूबसूरत साड़ी पहनी थी, जो संयोगवश आलिया के ‘2 स्टे्टस’ के लुक से मेल खा रही थी। सेट पर मौजूद सभी लोग मुझसे कह रहे थे कि मैं आलिया की तरह लग रही हूं। इस धारावाहिक में त्रिधा, स्वाधीनता रामाकृष्णनन नामक लड़की की भूमिका में हैं। उनके साथ हर्षद अरोड़ा मुख्य भूमिका में हैं। त्रिधा इससे पहले बांग्ला और तेलुगू भाषा की कई फिल्में कर चुकी हैं।