International

दक्षिण कोरिया में जीका का पहला मामला सामने आया

3721

सियोल। दक्षिण कोरिया में जीका का पहला मामला सामने आया है। यह घोषणा मंगलवार को कोरिया सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने की। समाचार एजेंसी ‘योनहाप’ के अनुसार, सीडीसी के अनुसार, दक्षिण कोरिया का 43 वर्षीय व्यक्ति 17 फरवरी से 11 मार्च के बीच एक व्यावसायिक यात्रा पर ब्राजील गया था। मंगलवार सुबह इस व्यक्ति में जीका वायरस की पुष्टि हुई।

उसे 16 मार्च से बुखार और मांसपेशियों में दर्द की शिकायत हो रही थी। जीका वायरस एक विशिष्ट मच्छर एडीज एजेप्टिी के काटने से फैलता है। यह गर्भवती महिलाओं के लिए काफी हानिकारक है, इससे संक्रमित गर्भवती की संतान में माइक्रोसेफेली रोग होने का खतरा रहता है। माइक्रोसेफेली की वजह से नवजात बच्चा सामान्य तौर पर छोटे और अविकसित दिमाग के साथ पैदा होता है।

=>
=>
loading...