लंदन। मशहूर ब्रिटिश पॉप बैंड द बीट्ल्स का एक दुर्लभ डिस्क मंगलवार को 1,10,000 डॉलर में बिका। इस नीलामी में चीन, यूरोप से लेकर उत्तरी अमरीका तक के बीटल्स के प्रशंसकों ने बोलियां लगाई। नीलामी उत्तरी इंगलैंड के वारिंगटन के ओमेगा ऑक्सन हाउस में हुई और लोगों ने फोन से लेकर इंटरनेट के माध्यम से बोलियां लगाई।
डिस्क का रिजर्व मूल्य 10,000 पाउंड (14,207 डॉलर) रखा गया था। यह रिकार्ड लिवरपूल के एक घर में कागजों में लपेट कर रखा मिला था। रिकार्ड 50 साल से भी ज्यादा पुराना है। अब इस रिकार्ड के मालिक उत्तरी पश्चिमी इंगलैड में रहनेवाले एक संग्रहकर्ता हैं, जिन्होंने अंतिम बोली 77,500 पाउंड की लगाई थी।
=>
=>
loading...