Business

जी20 हंगझोउ सम्मलेन में वैश्विक मंदी से निपटने पर होगी चर्चा

G20-Logo

बीजिंग। अर्थशास्त्रियों को उम्मीद है कि चीन सितंबर में होनेवाले जी20 शिखर सम्मेलन में वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं को मंदी से निकलने के लिए कुछ नए विचार प्रस्तुत कर पाएगा। चाइना इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के शोधकर्ता वेई मिन ने मंगलवार को ब्रुकिंग्स-सिन्हुआ केंद्र द्वारा यहां आयोजित संगोष्ठी में कहा, “हंगझोउ में जी20 के सम्मेलन में चीन दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं के लिए एक उत्प्रेरक का काम करेगा।” ब्रुकिंग्स-सिन्हुआ के सदस्य और सिन्हुआ विश्वविद्यालय से संबद्ध चाइना केंद्र के थिंक टैंक जॉन एल. थोर्नटन दिसंबर में जी20 का अध्यक्ष पद ग्रहण करने के बाद से वैश्विक शासन में चीन की बढ़ती भूमिका को लेकर काफी सकारात्मक हैं।

=>
=>
loading...