मुंबई | बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों काम में बहुत व्यस्त हैं। वह एक साथ तीन फिल्मों पर काम कर रही हैं। अनुष्का सलमान के साथ ‘सुल्तान’ फिल्म की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें वह हरियाणा की महिला पहलवान का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म पहलवानी दृश्यों के ईद-गिर्द घूमती है। ‘सुल्तान’ की शूटिंग पूरी होने के बाद वह करन जौहर की फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ की शूटिंग के लिए जयपुर जाएंगी। इस फिल्म की शूटिंग आखिरी चरण में है।
अनुष्का इन दोनों फिल्मों पर एक साथ काम करते हुए अपनी अगली होम प्रॉडक्शन पिल्म ‘फिल्लौरी’ की पटकथा पर काम कर रही हैं। ‘फिल्लौरी’ में पंजाबी कलाकार दलजीत दोसांझ और सूरज शर्मा हैं। इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल के मध्य में शुरू होगी। अनुष्का के प्रवक्ता ने कहा, “थकावट भरे दिनों और व्यस्तता के बीच अनुष्का अपनी तीनों फिल्मों के काम में समन्वय कर रही हैं।”