International

जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ सिंध विधेयक पारित करेगा

bhutto_2809928b-460x288

इस्लामाबाद | पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा है कि सिंध में उनकी पार्टी हिंदुओं का जबरन धर्म परिवर्तन करने वालों के खिलाफ जल्द ही एक विधेयक पारित करेगी, ताकि हिंदू संप्रदाय मजबूत हो सके। बिलावल भुट्टो ने यह टिप्पणी गुरुवार को हिंदुओं को होली की बधाई देने के दौरान की। उन्होंने कहा, “हम पहली सरकार हैं, जिसने होली पर सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की है।”

बिलावल ने कहा, “पीपीपी पाकिस्तान को कायद-ए-आजम (जिन्ना) के पाकिस्तान में बदल रही है, जिन्होंने तमाम अल्पसंख्यकों की आजादी का हमेशा समर्थन किया।” बिलावल भट्टो ने यह भी कहा कि पार्टी का घोषणापत्र सबको आजादी पर आधारित है। उन्होंने कहा, “हम अल्पसंख्यकों व गरीबों के अधिकारों के समर्थक हैं।” उन्होंने कहा कि यदि एक मुस्लिम भारत का राष्ट्रपति बन सकता है, तो कोई अल्पसंख्यक पाकिस्तान राज्य का प्रमुख क्यों नहीं बन सकता।

=>
=>
loading...