International

सीरिया: आईएस का कमांडर ढेर

063_513091182

वाशिंगटन। सीरिया में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के दूसरे नंबर के वरिष्ठ कमांडर को मार गिराया गया है। अमेरिकी रक्षा मंत्री एश कार्टर ने शुक्रवार को बताया कि अब्द अल-रहमान मुस्तफा अल-कादुली को इस सप्ताह अमेरिकी सेना के हवाई हमलों में मार गिराया गया। उसने आईएस के वित्त मंत्री के तौर पर भी काम किया है। कादुली को हाजी इमाम और अल-अफरी के नाम से भी जाना जाता है।

कार्टर ने कहा, “हमने आईएस की आतंकवादी गतिविधियों के लिए फंड जुटा रहे उसके नेता को मार गिराया गया है।” कार्टन ने हालांकि अल-अफरी के खिलाफ चलाए गए अभियान के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया। कई विश्लेषकों का मानना है कि वह आएस में दूसरे नंबर पर था और जल्दी ही संगठन का नेतृत्व कर सकता था।

=>
=>
loading...