International

सीरियाई सेना ने पल्मायरा सैन्य हवाईअड्डे पर किया कब्जा

1022220544

दमिश्क । सीरियाई सेना ने मध्य सीरिया के प्राचीन शहर पल्मायरा के सैन्य हवाईअड्डे पर कब्जा कर लिया। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ सेना की यह बड़ी जीत है। एक सैन्य सूत्र ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि सीरियाई सेना ने शुक्रवार को पल्मायरा के सैन्य हवाईअड्डे पर कब्जा कर लिया। रूसी वायु सेनाओं और हिजबुल्ला सहित शिया लड़ाकों द्वारा समर्थित सीरिया की सेना ने शहर पर कब्जा कर लिया।

गौरतलब है कि पिछले साल मई से ही पल्मायरा पर आईएस लड़ाकों का कब्जा था। सीरियाई सेना ने दो दिन पहले ही इसे अपने कब्जे में लेने के लिए अभियान शुरू किया था। स्थानीय मीडिया का कहना है कि सेना ने आईएस लड़ाकों को पल्मायरा से खदेड़ दिया। हालांकि आईएस ने अल राक्का में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश की, लेकिन सीरियाई सेना ने उन्हें वहां से भी उखाड़ फेंका।

=>
=>
loading...