चेन्नई | पवन कल्याण अभिनीत तेलुगू एक्शन फिल्म ‘सरदार गब्बर सिंह’ के गीत की शूटिंग वर्तमान में स्विट्जरलैंड के मनोरम स्थलों में हो रही है। फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने मीडिया को बताया, “फिल्म की टीम दो दिन पहले ही स्विट्जरलैंड के लिए रवाना हुई। इस शेड्यूल में पवन कल्याण और काजल अग्रवाल के साथ गीत फिल्माए जाएंगे।” उन्होंने कहा कि गीत की शूटिंग के साथ फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी। बॉबी द्वारा निर्देशित फिल्म 2012 की ‘गब्बर सिंह’ का सीक्वल है। शरद केलकर और कबीर दुहन सिंह भी इस फिल्म में प्रमुख भूमिका में है। यह फिल्म 8 अप्रैल को रिलीज होगी।
=>
=>
loading...