NationalTop News

डीडीसीए मामला : जेटली ने ‘आप’ नेताओं के खिलाफ मानहानि का दावा किया

डीडीसीए मामला : जेटली ने आप नेताओं के खिलाफ मानहानि का दावा कियानई दिल्ली | केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पांच अन्य आम आदमी पार्टी (आप) नेताओं के खिलाफ मानहानि का दावा किया। जेटली ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) से जुड़े मामले में अपने ऊपर लगे वित्तीय अनियमितताओं के झूठे आरापों को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया है।

अपनी याचिका में जेटली ने केजरीवाल के अलावा कुमार विश्वास, राघव चड्ढा, आशुतोष, संजय और दीपक वाजपेयी को नामित किया है और इनसे 10 करोड़ रुपये की मानहानि हर्जाने का दावा किया है।

वर्ष 201 तक 13 साल तक डीडीसी के अध्यक्ष रहे जेटली पर आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।

केजरीवाल ने इस मामले की स्वतंत्र जांच पूरी होने तक जेटली के इस्तीफे या उन्हें पदमुक्त किए जाने की मांग की है।

=>
=>
loading...