नई दिल्ली। ‘मैं हूं हीरो तेरा’ और ‘वजह तुम हो’ जैसे गीतों की बदौलत पहचान बनाने वाले गायक अरमान मलिक ने कहा है कि उनके और उनके संगीतकार भाई अमाल मलिक के बीच कोई मुकाबला नहीं है। अमाल ने ‘जिंदगी आ रहा हूं मैं’ गाना तैयार किया है। अरमान और अमाल गायक-संगीतकार डब्बू मलिक के बेटे हैं। वे मशहूर संगीत निर्देशक अनु मलिक के भतीजे हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या दोनों के बीच कोई होड़ है? इस पर अरमान ने मीडिया से कहा, नहीं, कोई मुकाबला नहीं है। मुझे लगता है कि वह संगीत उद्योग में एक अलग क्षेत्र में हैं। अमाल संगीकार हैं और मैं गायक हूं, इसलिए मुझे लगता है कि हम दोनों प्रतिद्वंद्वी नहीं बल्कि एक-दूसरे के पूरक हैं। 20 वर्षीय अरमान का पहला गाना ‘क्रेजी कनेक्शन’ 2014 में जारी किया गया था, इस गीत में संगीतकार और गायक सलीम मर्चेट भी थे। उन्होंने कहा, वह (अमाल) दूसरे गायकों के साथ काम करते हैं और मैं भी अन्य संगीतकारों के साथ काम करता हूं, इसलिए मुझे लगता है कि हमारा काम करने का तरीका बहुत ही हितकर है।