International

उत्तर कोरिया ने लंबी दूरी की मिसाइल दागने की धमकी दी

park-Geun-hye-Japan-Korea-relations-01

प्योंगयांग । उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया पर लंबी दूरी की मिसाइल दागने की धमकी दी है, जब तक कि वहां की राष्ट्रपति पार्क ग्युन हे माफी नहीं मांग लेतीं और उन लोगों को दंडित नहीं कर देतीं, जिन्होंने उत्तर कोरिया पर हमले की साजिश की। समाचार एजेंसी ‘केसीएनए’ की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने पार्क प्रशासन को भेजे अल्टीमेटम में इसकी धमकी दी है।

इस अल्टीमेटम में पार्क से उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन को हानि पहुंचाने के प्रयासों के लिए माफी मांगने को कहा गया। इसमें पार्क प्रशासन से उन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया, जिन्होंने उत्तर कोरियाई नेतृत्व पर हमला करने की योजना बनाई थी। उत्तर कोरिया ने अल्टीमेटम में धमकी देते हुए कहा कि यदि पार्क प्रशासन इस चेतावनी पर अमल नहीं करेगा तो सैन्य कार्रवाई की जाएगी।

=>
=>
loading...