काबुल | अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में रविवार को 53 आतंकियों ने अपने हथियारों के साथ समर्पण कर दिया। मीडिया के अनुसार, एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “आज (रविवार) हमने 53 आतंकवादियों का स्वागत किया, जिनमें 43 तालिबान और 10 इस्लामिक स्टेट के सदस्य हैं। मैं सभी ऐसे समूहों से अनुरोध करता हूं कि वे लड़ाई छोड़ दें।” अधिकारी ने कहा कि ये आतंकवादी अफगानिस्तान के अचिन, नाजियान, शिनवार और पाकिर हेगम जिलों में सक्रिय थे।
सभी आतंकवादियों ने अपने हथियार प्रशासन को सौंप दिए। नांगरहार प्रांत में आतंकियों के स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए गवर्नर सलीम खान कुंदुजी ने उन्हें नौकरी का अवसर उपलब्ध कराने का वादा किया। सरकार समर्थित शांति एजेंसी अफगानिस्तान उच्च शांति परिषद के अनुसार, 2010 से अब तक करीब 10 हजार आतंकवादी समर्पण कर चुके हैं। हालांकि तालिबान आतंकी संगठन ने इस दावे का खंडन किया है। उसका कहना है कि उसके संगठन के किसी भी लड़ाके ने समर्पण नहीं किया है।