International

पुतिन ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल को पल्मायरा पर दोबारा कब्जा जमाने की बधाई दी

russia-putin

मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को प्राचीन शहर पल्मायरा पर दोबारा कब्जा जमाने की बधाई दी। क्रेमलिन प्रवक्ता दमित्रि पेस्कोव ने कहा, पुतिन ने असद के साथ टेलीफोन पर बता कर आतंकवादियों के चंगुल से पल्मायरा को आजाद कराने पर बधाई देते हुए इस ऐतिहासिक स्थल को संरक्षित रखने के महत्व पर जोर दिया।

असद ने रूसी वायुसेना के सहयोग के लिए पुतिन को धन्यवाद देते हुए कहा कि पल्मायरा की आजादी के लिए इस तरह की जीत रूस के सहयोग के बिना संभव नहीं थी। पुतिन ने प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि रूस आतंकवाद के खिलाफ अभियानों में सीरियाई प्रशासन को सहयोग देना जारी रखेगा। गौरतलब है कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने पिछले साल मई में पल्मायरा पर कब्जा जमा लिया था, जिसके बाद से सीरियाई सेना ने इस पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए व्यापक अभियान शुरू किया था।

=>
=>
loading...