International

अमेरिका में चौथे परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे पाक प्रधानमंत्री

nawaz-sharif

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ गुरुवार को अमेरिका में चौथे परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। समाचार पत्र ‘द नेशन्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, शरीफ सोमवार को लंदन के लिए रवाना होंगे। वह वहां दो दिन रुकने के बाद वाशिंगटन पहुंचेंगे। लंदन में अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान शरीफ वहां पाकिस्तानी समुदाय से मुलाकात करेंगे और देश में हुए विकास कार्यो से अवगत कराएंगे।

अमेरिका में परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में संवर्धित यूरेनियम के न्यूनतम इस्तेमाल के कदमों और इसकी चुनौतियों पर चर्चा होगी। इस सम्मेलन के जरिए पाकिस्तान को परमाणु क्षेत्र में अपनी साख को सामने रखने का भी अवसर मिलेगा। सम्मेलन से इतर नवाज अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी मुलाकात करने वाले हैं। इस दौरान अन्य मुद्दों के अलावा सुरक्षा स्थिति पर भी चर्चा हो सकती है।

=>
=>
loading...