International

म्यांमार में नया निर्वाचन आयोग बनेगा

4bhha19094a9cdv3o_620C350

नेपीथा। म्यांमार की संसद ने सोमवार को पांच सदस्यीय नए संघीय निर्वाचन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी, जिसे पांच साल बाद होने वाले आम चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति यू हटिन क्याव द्वारा प्रस्तावित इस नए संघीय निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष यू हला थीन होंगे, जबकि यू आंग मिन्ट, यू सो ये, यू तुन खिन तथा यू हला तिन इसके सदस्य होंगे।

पिछले संघीय निर्वाचन आयोग का गठन यू थीन सीन की सरकार ने किया था। यू तिन अये की अगुवाई वाले इस आयोग ने 2015 का आम चुनाव कराया था। म्यांमार में आठ नवंबर, 2015 को हुए आम चुनाव के बाद राष्ट्रपति चुनाव में नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) ने जीत दर्ज की थी। वह 50 साल से भी अधिक के सैन्य शासन की अवधि के बाद पहले असैन्य नेता हैं। वह पिछले साल नवंबर में हुए आम चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज करने वाली एनएलडी पार्टी की प्रमुख आंग सान सू की के करीबी हैं।

=>
=>
loading...