Sports

फ्रांस खिलाड़ियों का व्यवहार अनुकरणीय होना चाहिए: प्रधानमंत्री मैनुएल

french-pm

पेरिस। फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुएल वाल्स ने एक बार फिर जोर देकर कहा है कि एक खिलाड़ी का व्यवहार अनुकरणीय होना चाहिए। उनके इस बयान ने रियल मेड्रिड के फुटबालर करीम बेंजेमा पर जारी विवाद को एक नया रुख दे दिया है। बेंजेमा पर उनके देशवासी और साथी खिलाड़ी मैथ्यू वालबुएना को सेक्स टेप मामले में ब्लैकमेल करने का आरोप है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, वाल्स ने कहा कि राजनेताओं और खिलाड़ियों पर अब और भी अधिक जिम्मेदारी आ गई है।

इन दोनों को ही लोगों के सामने आदर्श पेश करना चाहिए। वाल्स ने 1 दिसंबर 2016 को कहा था कि अगर एक एथलीट ‘अनुकरणीय’ नहीं है, तो उसके लिए ‘फ्रांस की टीम में कोई जगह नहीं है।’ उनके इस बयान को बेंजेमा के मामले से जोड़कर देखा गया था। फ्रांस के प्रधानमंत्री की बात के जवाब में बेंजेमा ने एक ट्वीट किया था। बेंजेमा ने लिखा था, “एक पेशेवर के रूप में 12 सत्र, 541 मुकाबले खेलना, शून्य लाल कार्ड, 11 पीले कार्ड, फिर भी कुछ लोग मेरे अनुकरणीय होने के बारे में बात कर रहे हैं??? फ्रांस फुटबाल संघ, बेजेंमा को यूरो-2016 के लिए टीम में शामिल करने पर अप्रैल में फैसला लेगा। इस बीच, वाल्स ने कहा है कि आतंकवादी खतरों के बावजूद फ्रांस में तय समय, 10 जून से 10 जुलाई तक यूरो फुटबाल चैम्पियनशिप का आयोजन किया जाएगा।

=>
=>
loading...