International

चीन के जियांग्शी में बड़ी झील का जलस्तर तेजी से बढ़ा

Lake-Tanganyika1-1

नानचिंग। चीन के जियांग्शी प्रांत में ताजा पानी की सबसे बड़ी झील का जलस्तर बीते सप्ताह में तेजी से बढ़ा है। प्रांतीय जल विज्ञान ब्यूरो ने बताया कि सोमवार सुबह आठ बजे शिंन्जी हाइड्रोलॉजिकल स्टेशन पर पोयांग झील का जलस्तर 13.49 मीटर रहा। यह एक साल पहले की तुलना में औसत जलस्तर से 1.6 मीटर ऊपर है।

ब्यूरो के मुताबिक, जलस्तर अभी भी बढ़ रहा है और इसका सतही क्षेत्र 1,990 वर्ग किलोमीटर तक पहुंच गया है, जबकि एक सप्ताह पहले यह 1,310 वर्ग किलोमीटर था। जियांग्शी में 19 मार्च से तूफान की वजह से झील उफान पर है। बाढ़ का मौसम अपने सामान्य समय से नौ दिन पहले यानी बुधवार को ही शुरू हो गया।

=>
=>
loading...