Entertainment

वरुण की आवाज बनना चाहूंगा : अरमान

ArmaanMalik

नई दिल्ली | ‘मैं हूं हीरो तेरा’ और ‘वजह तुम हो’ जैसे गीतों के लिए पहचाने जाने वाले गायक अरमान मलिक ने कहा है कि वह अभिनेता वरुण धवन की आवाज बनना पसंद करेंगे। अरमान ने मीडिया से कहा, “मैं वरुण धवन की आवाज बनना पसंद करूंगा। मैं वरुण को पसंद करता हूं और उनकी आवाज बनना चाहूंगा।” अरमान ने फिल्म ‘अजहर’ का नया गीत ‘बोल दो ना जरा’ रिकॉर्ड किया है। यह पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की बायोपिक है, जिसमें उनका किरदार इमरान हाशमी निभा रहे हैं।

फिल्म में मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन के उतार-चढ़ाव के बारे में दिखाया जाएगा कि उन्होंने किस तरह 1990 के दशक में ज्यादातर भारतीय क्रिकेट टीम की अगुवाई की और साल 2,000 में मैच-फिक्सिंग कांड में फंसे। टोनी डिसूजा निर्देशित ‘अजहर’ बालाजी मोशन पिक्च र्स और एमएसएम मोशन पिक्च र द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है। फिल्म में लारा दत्ता, गौतम गुलाटी, प्राची देसाई और हुमा कुरैशी भी प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म 13 मई को रिलीज होगी।

=>
=>
loading...