ब्यूनस आयर्स। अर्जेटीना के स्ट्राइकर कार्लोस तेवेज ने खुलासा किया है कि वह पिछले वर्ष अपने मूल क्लब बोका जूनियर्स में वापसी करने से पहले एटलेटिको मेड्रिड में शामिल होने के काफी करीब थे। मीडिया के अनुसार, एटलेटिको के प्रबंधक डिएगो साइमन ने स्ट्राइकर तेवेज के जुवेंटस में आखिरी सत्र (2014-15) के दौरान उनसे संपर्क किया था।
तेवेज ने मंगलवार को खेल समाचार पत्र ‘मार्सा’ को बताया, साइमन ने मुझे बुलाया था और मैं इस विचार को लेकर काफी उत्साहित था। उन्होंने आगे कहा, स्पेन में खेलना मेरे करियर के लक्ष्यों में से एक है, लेकिन मैं बोका को मना नहीं कर सकता था। पिछले वर्ष मुझे एटलेटिको से ही प्रस्ताव मिला था, लेकिन इससे पहले रियल मेड्रिड के साथ करार हो गया। बोका में वापसी के बाद 29 मुकाबलों में तेवेज ने 12 गोल दागे।