Business

रिलायंस लाइफ में निप्पॉन का हिस्सेदारी का सौदा पूर्ण

download (1)मुंबई | अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल ने बुधवार को कहा कि उसकी जीवन बीमा कंपनी में जापान की निप्पॉन लाइफ द्वारा 23 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी बढ़ाने से संबंधित सौदा पूरा हो चुका है और रिलायंस लाइफ को सौदे की पूरी 2,265 रुपये (34.8 करोड़ डॉलर) राशि प्राप्त हो चुकी है। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, “इस सौदे के बाद रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस करीब 10 हजार करोड़ रुपये (1.5 अरब डॉलर) की कंपनी हो गई है, जो देश में इस उद्योग में अब तक का सर्वाधिक मूल्य है। रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस में अब निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस की 49 फीसदी हिस्सेदारी है।”

इस सौदे के पूर्ण होने के बाद अब कंपनी का नाम बदल कर रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कर दिया जाएगा। रिलायंस कैपिटल के कार्यकारी निदेशक और समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैम घोष ने कहा, “हमें गत पांच वर्षो में निप्पॉन लाइफ के साथ अपने संबंध का काफी लाभ मिला है। हमें उम्मीद है कि उनके अनुभव के साथ हम देश और विदेश में इस संबंध को और मजबूत करेंगे।” निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस रिलायंस इंश्योरेंस और रिलायंस कैपिटल एसेट मैनेजमेंट दोनों ही कंपनियों में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 8,630 करोड़ रुपये (1.5 अरब डॉलर) निवेश कर रही है। निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस फॉर्च्यून ग्लोबल 500 की सूची में शामिल कंपनी है और 520 अरब डॉलर संपत्तियों का प्रबंधन करती है।

=>
=>
loading...