Regional

अगरतला से यात्री ट्रेन सेवा अप्रैल से संभव

viewimage

अगरतला | त्रिपुरा और देश के अन्य हिस्सों के बीच बहुप्रतीक्षित यात्री रेल सेवा अप्रैल से शुरू हो जाने की उम्मीद है। रेलवे के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के प्रवक्ता प्रणव ज्योति शर्मा ने कहा, “अप्रैल के मध्य तक तकनीकी, ढुलाई संबंधी और प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी हो जाने के बाद गुवाहाटी होकर रेल चलने लगेगी।” उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त शैलेश कुमार पाठक अभी नवनिर्मित अगरतला-बादरपुर बड़ी लाइन के तकनीकी पहलुओं की जांच कर रहे हैं।

पाठक त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार से मंगलवार को मिले थे। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि अगरतला तक जो बड़ी लाइन बनी है वह बहुत बढ़िया और अनोखी है। असम के बादरपुर शहर से पहली व्यापारिक मालगाड़ी 22 फरवरी को त्रिपुरा पहुंची थी। असम बराक घाटी पिछले साल रेल नक्शे पर आई थी। गत वर्ष 21 नवंबर को सिलचर और गुवाहाटी के बीच नियमित सवारी गाड़ी चलनी शुरू हुई।

=>
=>
loading...