National

परमाणु शिखर सम्मेलन के लिए अमेरिका पहुंचे मोदी

1926477

वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिका पहुंच गए हैं। शिखर सम्मेलन की मेजबानी राष्ट्रपति बराक ओबामा कर रहे हैं। वाशिंगटन, डीसी में होने वाले चौथे परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में 53 देशों और चार अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के नेता शामिल होंगे। मोदी गुरुवार शाम ओबामा द्वारा व्हाइट हाउस में रखे गए एक विशेष भोज में शामिल होंगे। इसके बाद शुक्रवार को भारत सहित अन्य प्रतिभागी देश राष्ट्रीय परमाणु कार्यक्रम पर अपनी-अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। मोदी बेल्जियम के दौरे के बाद अमेरिका आए हैं। वहां उन्होंने बेल्जियम के नेतृत्व से बातचीत की और भारत-यूरोपीय यूनियन शिखर सम्मेलन में शामिल हुए।

=>
=>
loading...