Regional

बिहार में सड़क पर बम विस्फोट, 3 लोग घायल

download (4)

गोपालगंज | बिहार के गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक बम विस्फोट में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, गोपालपुर गांव निवासी तिलक साह अपने बेटों-संतोष साह और कृष्णा साह के साथ मोटराइकिल से मोहम्मदपुर से अपने घर जा रहे थे, उसी दौरान गोपालपुर गांव के पास रास्ते में बम विस्फोट से तीनों लोग घायल हो गए।

गोपालगंज के पुलिस उपाधीक्षक नरेश चंद्र मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि सभी घायलों का इलाज गोपालगंज सदर अस्पताल में चल रहा है। घायलों में से एक की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि इस इलाके में नक्सलवादी गतिविधियां चलती रहती हैं। पिछले दिनों इस क्षेत्र से पुलिस ने एक केन बम भी बरामद किया था। उन्होंने इस घटना के पीछे नक्सलवादियों का हाथ होने से इंकार नहीं किया है। मामले की छानबीन जारी है।

=>
=>
loading...