National

परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में शामिल होने अमेरिका पहुंचे मोदी

modi-obama--story_647_060615024837

वाशिंगटन | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को चौथे परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिका पहुंच गए। इसकी मेजबानी राष्ट्रपति बराक ओबामा कर रहे हैं। मोदी बुधवार देर रात अपने बेल्जियम दौरे से अमेरिका पहुंचे। यहां हवाईअड्डे पर भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा और भारतीय राजदूत अरुण के. कुमार ने उनका स्वागत किया। विकास मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर लिखा, “द्विपक्षीय संबंधों से बहुपक्षीय कूटनीति का रुख। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देर रात वाशिंगटन डी.सी. पहुंचे।”

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक ट्वीट में कहा गया कि मोदी परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के अलावा वैश्विक नेताओं से बातचीत भी करेंगे। चौथे परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में 53 देशों और चार अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के नेता शामिल होंगे। मोदी गुरुवार शाम ओबामा द्वारा व्हाइट हाउस में रखे गए एक विशेष भोज में शामिल होंगे। इसके बाद शुक्रवार को भारत सहित अन्य प्रतिभागी देश राष्ट्रीय परमाणु कार्यक्रम पर अपनी-अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। मोदी इस यात्रा के दौरान लेजर इंटरफेरोमीटर ग्रेविटेशनल-वेव ऑब्जर्वेटरी(एलआईजीओ) के वैज्ञानिकों से भी मुलाकात करेंगे मोदी बेल्जियम के दौरे से अमेरिका पहुंचे हैं। वहां उन्होंने बेल्जियम के नेतृत्व से बातचीत की और भारत-यूरोपीय यूनियन शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। यह मई, 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का तीसरा अमेरिका दौरा है।

=>
=>
loading...