International

चीन: बर्फबारी से पारा लुढ़का

china_snow_snowpacolypse

बीजिंग । मध्य एवं पूर्वी चीन के कुछ हिस्सों में ठंड की वजह से भारी बारिश और बर्फबारी होगी, जिस वजह से अगले तीन दिनों में पारा लुढ़केगा। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनएमसी) के मुताबिक, तापमान में आठ से 10 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी। अधिकतर क्षेत्रों में तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है। एनएमसी के मुताबिक, पीली और हुआहे नदियों से सटे क्षेत्रों में इस दौरान भारी बारिश होने और तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक लुढ़ने का अनुमान है।

=>
=>
loading...