National

वित्तवर्ष 2015-16 के आखिरी दिन बैंक 8 बजे तक खुलेंगे

download (5)

नई दिल्ली | वित्तवर्ष 2015-16 के आखिरी दिन गुरुवार (31 मार्च) को सभी एजेंसी बैंकों की सभी अधिकृत शाखाएं शाम आठ बजे तक खुली रहेंगी, ताकि आम करदाताओं को साल के आखिरी दिन कर जमा करने में परेशानी न हो। यह बात भारतीय रिजर्व बैंक ने कही। एजेंसी बैंक वे बैंक होते हैं, जिन्हें सरकारी लेन-देन, जैसे कर जमा करने के लिए अधिकृत किया जाता है।

एजेंसी बैंकों की अधिकृत शाखाओं के काउंटर गुरुवार को शाम आठ बजे तक सरकारी लेन-देन के लिए खुले रहेंगे। सभी इलेक्ट्रॉनिक लेन-देन आधी रात तक किए जा सकेंगे। रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट और नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर की संचालन अवधि भी बढ़ाई गई है। आईडीबीआई बैंक भी अतिरिक्त समय तक खुला रहेगा, हालांकि इसके कर्मचारियों का एक धड़ा हड़ताल पर है। आईडीबीआई बैंक के हड़ताली कर्मचारी बैंक में सरकारी हिस्सेदारी कथित तौर पर घटाकर 50 फीसदी से कम किए जाने का विरोध कर रहे हैं।

=>
=>
loading...