International

तुर्की कार बम विस्फोट में मृतकों की संख्या 7 पहुंची

A vehicle burns after an explosion in Ankara, Turkey March 13, 2016. REUTERS/Mehmet Ozer EDITORIAL USE ONLY. NO RESALES. NO ARCHIVE

A vehicle burns after an explosion in Ankara, Turkey March 13, 2016. REUTERS/Mehmet Ozer EDITORIAL USE ONLY. NO RESALES. NO ARCHIVE

अंकारा। दक्षिण-पूर्वी तुर्की में गुरुवार को पुलिस की कार में हुए बम विस्फोट में मरने वाले पुलिस अधिकारियों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। अर्ध सरकारी समाचार एजेंसी ‘अनादोलू’ के मुताबिक, दियारबाकिर शहर में एक बस टर्मिनल के पास हुए इस बम विस्फोट में 13 पुलिकर्मियों सहित 27 लोग घायल हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, एक बख्तरबंद पुलिस वाहन के बस टर्मिनल के पास से गुजरने के दौरान विस्फोट हो गया था। घटनास्थल पर कई एंबुलेंसों को भेजा गया था।

घायल पुलिस अधिकारियों को इलाज के लिए दियारबाकिर सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय प्रसारक ‘सीएनएन तुर्क’ के मुताबिक, यह विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इससे आसपास के घरों की खिड़कियां तक टूट गईं और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। प्रधानमंत्री अहमत दावुतोग्लू शुक्रवार को इस प्रांत का मुआयना कर सकते हैं। इस वाहन में पुलिस अधिकारी सवार थे, जो तैनाती के लिए दियारबाकिर जा रहे थे।

=>
=>
loading...