International

जर्मनी के पूर्व विदेश मंत्री हंस का निधन

56fe90f1783ec.imageबर्लिन। जर्मनी के पूर्व विदेश मंत्री हंस डीटरिश गेंशर का निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे। ‘स्पीजल ऑनलाइन’ ने गेंशर के कार्यालय के हवाले से बताया कि लंबे समय तक देश के विदेश मंत्री रहे फ्री डेमोक्रेटिक पार्टी (एफडीपी) के नेता का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह स्वास्थ्य कारणों की वजह से कहीं आते-जाते नहीं थे। उनका जन्म 21 मार्च 1927 को हुआ था।

एफडीपी सदस्य के रूप में इतने वर्षो के राजनीतिक अनुभव के बाद 1969 में चांसलर विली ब्रांड्ट ने गेंशर को आंतरिक मामलों का मंत्री नियुक्त किया था। उस दौरान उनकी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसपीडी) का एफडीपी के साथ गठबंधन था। उन्होंने 1992 में स्वास्थ्य कारणों की वजह से सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया था। अपने राजनीतिक करियर के खत्म होने के बाद वह वकील और अंतर्राष्ट्रीय संगठों से जुड़े रहे।

=>
=>
loading...