International

मनीला विश्वविद्यालय में लगी आग

640_UEfire_2016_04_02_11_06_35

मनीला। फिलीपींस की राजधानी मनीला स्थित एक विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार को आग लग गई। समाचार एजेंसी ‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट (यूई) में शनिवार सुबह करीब 9.35 बजे (स्थानीय समयनुसार) हुई और करीब 10.30 बजे इस पर काबू पा लिया गया। ‘ब्यूरो ऑफ फायर प्रोटेक्शन नेशनल कैपिटल रीजन (बीएफपी-एनसीआर)’ की फातिमा फेलिक्स ने कहा कि आग को बुझाने के लिए क्षेत्र में करीब 25 आग बुझाने वाले ट्रक भेजे गए। इस आगजनी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन कुछ रिपोर्टों के मुताबिक ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह विश्वविद्यालय के ‘कॉलेज ऑफ आर्ट एंड साइंस (सीएएस)’ इमारत में वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से आग लगी। इस आगजनी में सीएएस और यूनिवर्सिटी चैपल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

=>
=>
loading...