Entertainment

अभिनेता आशीष शर्मा कलाकार दानिश अख्तर के लिए सलाहकार बने

download

मुंबई। पौराणिक धारावाहिक ‘सिया के राम’ में राम का किरदार निभा रहे अभिनेता आशीष शर्मा धारावाहिक के नए कलाकार दानिश अख्तर के लिए सलाहकार बन गए हैं। वह असल जिंदगी में एक पहलवान हैं, जो धारावाहिक में हनुमान का किरदार निभा रहे हैं। ‘चन्द्रगुप्त मौर्य’, ‘रब से सोणा इश्क’, ‘रंग रसिया’ जैसे धारावाहिकों में नजर आ चुके आशीष जयपुर में सामुदायिक रामलीला में हनुमान का किरदार निभाते थे।

इस वजह से आशीष, दानिश की मदद कर रहे हैं। दानिश इस शो के साथ मनोरंजन-जगत में कदम रख रहे हैं। आशीष ने कहा, “मैं बजरंगबली (हनुमान) का भक्त हूं और मैंने सात-आठ बार हनुमान का किरदार निभाया है, जिसके चलते में इस किरदार को अच्छे से जानता हूं। हनुमान जी राम के बड़े भक्त थे। उन्होंने कहा, “दानिश अपने करियर को बदल रहे हैं वह पहलवान से कलाकार बन रहे हैं इसलिए मैंने निखिल सिन्हा (‘सिया के राम’ के निर्देशक) को कह दिया है कि मैं खुद दानिश की मदद करूंगा। स्टार प्लस चैनल के इस धारावाहिक ‘सिया के राम’ को सीता के नजरिए से दिखाया जा रहा है।

=>
=>
loading...