Regional

उत्तर प्रदेश में एनआईए इंसपेक्टर की गोली मारकर हत्या

gun

लखनऊ। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के एक इंसपेक्टर की अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को बताया कि इंसपेक्टर अपनी पत्नी के साथ उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक शादी से लौट रहे थे। पुलिस उप-अधीक्षक तंजील अहमद और उनकी पत्नी शनिवार देर रात एक शादी समारोह से लौट रहे थे। उसी दौरान सहसपुर शहर के करीब अज्ञात हमलावरों ने उन्हें नजदीक से कई गोलियां मारीं। हमलावर मोटरसाइकिलों पर सवार थे।

सूत्रों ने बताया कि इंसपेक्टर को 21 गोलियां मारी गई थीं और उनकी पत्नी को चार गोलियां लगी हैं। गोलीबारी की इस घटना में उनका बच्चा बाल-बाल बच गया।एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया कि तंजील को मुरादाबाद के एक चिकित्सा केंद्र ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनकी पत्नी फरजाना की हालत नाजुक है। वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं। उन्हें नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लखनऊ से एनआईए के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं।

=>
=>
loading...