International

कतर: निर्माणाधीन मॉल में शनिवार को लगी भयंकर आग

img_7684-1

दोहा। कतर के राजधानी शहर दोहा की पश्चिमी सीमा पर स्थित एक विशाल निर्माणाधीन मॉल में शनिवार को भयंकर रूप से आग लग गई। कतर के आतंरिक मंत्रालय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी। मंत्रालय की ओर से बताया गया कि अग्निशमनकर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की। यह मॉल उस स्टेडियम के करीब है, जिसे विश्वकप 2022 के कुछ खेलों का आयोजन करना है।

मंत्रालय ने कहा कि मॉल में आग अपराह्न् करीब 3.30 बजे (स्थानीय समयानुसार) लगी। आग से मॉल के ऊपर धुएं का मानो गुब्बार उठता दिख रहा था। यह कतर में पिछले दो दिनों में लगी दूसरी भयंकर आग है। पश्चिमी दोहा के अल राय्यन इलाके में 2012 से ‘मॉल ऑफ कतर’ का निर्माण कार्य चल रहा है। इसे 23 अगस्त को खोला जाना है।

=>
=>
loading...