Entertainment

फिल्म ‘की एंड का’ प्रशंसकों,दर्शकों को यह काफी पसंद आई है: करीना

image

मुंबई। अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘की एंड का’ को कुछ आलोचकों से भले ही अच्छी प्रतिक्रिया न मिली हो, लेकिन उनके प्रशंसकों और दर्शकों को यह काफी पसंद आई है। करीना इस बात से काफी खुश हैं, क्योंकि उनका मानना है कि आम जनता के विचार उनके लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। लेक्मे फैशन वीक समर रिसॉट 2016 में रोहित हाल के शो में शोस्टॉपर के रूप में नजर आई करीना से जब मीडिया ने पूछा कि ‘की एंड का’ ने उनके करियर में कितना योगदान दिया है? अभिनेत्री ने कहा, मुझे लगता है काफी ज्यादा।

करीना ने कहा, अच्छी प्रतिक्रियाओं से नहीं, बिल्क दर्शकों से फिल्म का वजूद होता है और मुझे लगता है कि यह काफी जरूरी है। कलाकारों को इस बात का अहसास होना चाहिए कि आपके प्रशंसकों से आपकी फिल्म है। असल जीवन में अपने अच्छे लुक का ख्याल रखने के बारे में पूछे जाने पर करीना ने कहा, मेरा मानना है कि फैशन से अधिक सहजता जरूरी है। अगर आप सहज हैं, आप अपने आप ही अच्छे दिखेंगे। मुझे लगता है कि मैं हमेशा ही अच्छे परिधान पहनती हूं। करीना ने यह भी कहा कि वह एक किरदार के लिए अपने लुक के साथ समझौता नहीं कर सकतीं।

=>
=>
loading...