Sports

न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडेन मैक्लम लेंगे फ़रवरी में सन्यास

Brendon McCullumवेलिंग्टन | न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्लम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे। 34 वर्षीय बल्लेबाज ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वह अगले साल फरवरी में आस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट श्रंखला के बाद संन्यास लेंगे।

मैक्लम ने कहा कि यह उनकी 101वीं और करियर की आखिरी टेस्ट श्रंखला होगी। टेस्ट मैचों में मैक्लम सबसे ज्यादा रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे नंबर के बल्लेबाज हैं। उन्होंने 99 मैचों में 6,273 रन बनाए हैं। मैक्लम ने मंगलवार को कहा, “न्यूजीलैंड के लिए खेलने और टीम का कप्तान बनने का अवसर मिलने से मैं काफी खुश हूं, लेकिन सभी अच्छी चीजों का एक अंत होता है और मैं अब तक मिले अनुभव से काफी खुश हूं।”

भारत में अगले साल आठ मार्च से शुरू हो रहे वर्ल्ड टी-20 में खेलने वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी केन विलियमसन करेंगे। मैक्लम ने 2004 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट करियर की शुरुआत की थी और वह फरवरी, 2014 में भारत के खिलाफ खेली गई टेस्ट श्रंखला में तीन शतक बनाने वाले टीम के पहले बल्लेबाज बन गए।

=>
=>
loading...