Entertainment

धनुष की ‘कोडी’ के अधिकार लायका प्रोडक्शंस ने नहीं खरीदे

rajinikanth1

चेन्नई | सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ की निर्माण कंपनी लायका प्रोडक्शंस ने इस बात से इंकार किया है कि उसने धनुष अभिनीत तमिल फिल्म ‘कोडी’ के अधिकार खरीद लिए हैं। लायका के एक प्रतिनिधि ने मीडिया से कहा, “हमारा ‘कोडी’ से कोई संबंध नहीं है। हमने इसके अधिकार नहीं खरीदे हैं। इसके साथ करार की कोई भी खबर केवल एक अफवाह है।” लायका फिलहाल पांच फिल्मों का निर्माण कर रही है।

सूत्र ने कहा, “हमारी आगामी फिल्में ‘वेट्रिवेल’, ‘इनाकु इन्नोरु पेरु इरुकु’, ‘यमन’, कमल हासन की एक फिल्म जिसका नाम अभी तय नहीं किया गया है और फिल्मकार शंकर की ‘2.0’ है। लायका ने 2014 में अभिनेता विजय की फिल्म ‘कथ्थी’ से धमाकेदार शुरुआत की थी और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तमिल फिल्म ‘विसारनई’ और ‘नानम राउडी धान’ से वितरण के क्षेत्र में कदम रखा था।

=>
=>
loading...