International

ऑस्ट्रेलिया: हथियारों के मामले में रिकार्ड संख्या में बच्चों की गिरफ्तारी

child_arrest_2416186b

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया में साल 2015 में हथियार और विस्फोटक अपराधों में शामिल बच्चों की रिकार्ड संख्या में गिरफ्तारी हुई। मंगलवार को जारी आंकड़ों ने इसका खुलासा किया। विक्टोरिया क्राइम स्टेटिस्टिक्स (सीएसए) के आंकड़ों से पता चला है कि साल 2015 में 10 साल से 14 साल की आयु वर्ष के 116 बच्चों को हथियार रखने या इनका उपयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। विक्टोरिया में यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा रहा। साल 2014 में यह संख्या 79 थी। आंकड़ों ने खुलासा किया है कि इसी तरह के आरोप में 768 किशोरों को भी गिरफ्तार किया गया था।

हॉथार्न के सांसद और शैडो अटार्नी-जनरल जॉन सूटो ने बताया कि यह आंकड़े कानून व्यवस्था के लिए चौंकाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए यह जरूरी है कि उन्हें चाकू, बंदूक और विस्फोटक जैसे हथियारों के जोखिमों की जानकारी दी जाए। जॉन ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कार्पोरेशन (एबीसी) से कहा, “बच्चों के बीच हथियारों का दखल और उनका इस्तेमाल बढ़ रहा है। यह बंदूक, चाकू, विस्फोटक या अन्य खतरनाक पदार्थ कुछ भी हो सकते हैं। यह खतरे की घंटी है।”

=>
=>
loading...