International

ब्रिटेन, यूनान ने प्रवासी संकट, ईयू-तुर्की करार पर चर्चा की

download (4)

लंदन | ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और यूनान के उनके समकक्ष एलेक्सिस सिप्रस ने फोन पर हाल में प्रवासियों को लेकर लागू हुए यूरोपीय संघ(ईयू) और तुर्की समझौते के बारे में चर्चा की। मीडिया ने डाउनिंग स्ट्रीट (सरकारी आवास) के प्रवक्ता के हवाले से कहा कि कैमरन ने मंगलवार को यूनान के प्रधानमंत्री सिप्रस को फोन किया और यूनान की उस पहल का स्वागत किया, जो उन्होंने समझौते के तहत प्रवासियों के तुर्की लौटने के लिए की।

डाउनिंग स्ट्रीट के अनुसार, सिप्रस ने कहा कि प्रवासियों का प्रवाह काफी हद तक कम हुआ है। उन्होंने समझौते को लागू कराने में कर्मचारियों और विशेषज्ञों की मदद से योगदान देने के लिए ब्रिटेन का आभार जताया। कैमरन ने पुष्टि की कि आागमी सप्ताहों में मदद के लिए यूनान को अतिरिक्त ब्रिटिश कर्मचारियों की पेशकश की जाएगी। दोनों नेताओं ने यूनान के कार्यक्रम की समीक्षा पर यूनान, यूरोजोन और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के बीच चल रही वार्ता पर भी चर्चा की।

=>
=>
loading...