Sports

ब्राजील के डुंगा राष्ट्रीय फुटबाल टीम में कोच बने रहेंगे

Brazilian-Football-Confederation-CBF-Unveils-New-Coach-Dunga

रियो डी जेनेरियो। ब्राजील के कोच डुंगा राष्ट्रीय फुटबाल टीम के खराब प्रदर्शन के बावजूद भी कोपा अमेरिका और ओलम्पिक खेलों में टीम का नेतृत्व करेंगे। टीम के तकनीकी निदेशक गिलमार रिनाल्डो ने यह जानकारी दी। मीडिया के अनुसार, मंगलवार को ब्राजील फुटबाल परिसंघ के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद गिलमार ने संवाददाताओं से कहा कि डुंगा के पद पर कोई खतरा नहीं है।

ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि डुंगा इस वर्ष अगस्त में होने वाले ओलम्पिक खेलों में ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कोच पद पर नजर नहीं आएंगे। गिलमार ने कहा, यह एक नियमित बैठक थी। इस का लक्ष्य टीम की रिपोर्ट प्रस्तुत करना था और विशेषकर कोपा अमेरिका तथा ओलम्पिक के लिए हमारी योजनाओं पर चर्चा करना। विश्व कप 2018 की क्वालीफाइंग सूची में ब्राजील छठे स्थान पर है। कोपा अमेरिका का आयोजन तीन से 26 जून तक अमेरिका में होगा और ओलम्पिक खेलों का आयोजन तीन से 20 अगस्त तक ब्राजील में होगा।

=>
=>
loading...