International

टेलर स्विफ्ट को मिलेगा पहला ‘टेलर स्विफ्ट अवॉर्ड’

popular_singer_taylor_swift_7_32995-1600x1200

लॉस एंजेलिस | गायिका टेलर स्विफ्ट को 64वें वार्षिक बीएमआई पॉप अवॉर्ड्स में अगले महीने एक नया पुरस्कार मिलेगा, जो उन्हीं के नाम पर रखा गया है। वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘टेलर स्विफ्ट अवॉर्ड’ 26 वर्षीया पॉप सुपरस्टार की ‘रचनात्मक व कलात्मक प्रतिभा और दुनियाभर के संगीत प्रेमियों पर उनके प्रभाव को पहचान देने के लिए दिया जा रहा है।’

बीएमआई की लेखन/जनसंपर्क की उपाध्यक्ष बार्बरा केन ने एक बयान में कहा, “टेलर स्विफ्ट ने अपने गीतों, कला और अद्भुत उत्साह से पॉप संस्कृति को बदल दिया है।” उन्होंने कहा, “उनका गहरा प्रभाव रहा है, केवल संगीत के द्वारा ही नहीं, बल्कि अपनी निजी धारणा और ऐसा मानक रचने की प्रतिबद्धता के कारण भी, जो सभी के लिए संगीत का सम्मान करता है। हमें लगा कि टेलर को ऐसा सम्मान देना सही है, जो उतना ही खास है, जितनी वह खुद हैं।” 64वें वार्षिक बीएमआई पॉप अवॉर्ड्स कैलिफोर्निया में बेवर्ली हिल्स में 10 मई को आयोजित किए जाएंगे।

=>
=>
loading...