Entertainment

फिल्म ‘द जंगल बुक’ बाल हितैषी है: फेवरीयू

jungle-book-trailer-teaser-feature-regular

लॉस एंजेलिस। ‘द जंगल बुक’ फिल्म को मिले एक यू/ए सर्टिफिकेट पर भारत में कई लोगों के मन में सवाल खड़े हो गए हैं, लेकिन इसके निर्देशक जॉन फेवरीयू ने आश्वस्त किया है कि यह फिल्म बाल हितैषी है। ‘द जंगल बुक’ में भारतीय-अमेरिकी बाल कलाकार नील सेठी ‘मोगली’ की भूमिका निभा रहे हैं। भारत में यह शुक्रवार को रिलीज होगी, जबकि अमेरिका में एक सप्ताह बाद रिलीज होगी। इसे अमेरिका में माता-पिता के मार्गदर्शन (पी.जी.) में देखने का प्रमाणपत्र भी दिया गया है।

वहीं, भारत में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के प्रमुख पहलाज निहलानी ने फिल्म को डरावनी बताकर यू/ए प्रमाणपत्र दिया है। फेवरीयू ने अपनी फिल्म को क्लीनचिट देते हुए कहा, मैं तीन बच्चों का पिता हूं और यह साफ करना चाहता हूं कि यह एक ऐसी फिल्म है, जिसे मेरे बच्चे बेझिझक आराम से देखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ‘लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि आप उन्हें कभी-कभी थोड़ा सा डरा नहीं सकते।

=>
=>
loading...