International

केट ने पहनी भारतीय डिजाइनर की ड्रेस

2D9AAA1200000578-3269372-image-a-10_1445375669328लंदन | ब्रिटेन की शाही बहू केट मिडलटन बुधवार को एक कार्यक्रम में भारतीय डिजाइनर की बनाई पोशाक में नजर आईं। यह कार्यक्रम ब्रिटेन के केंसिंग्टन पैलेस में हुआ था, जहां भारतीय और भूटान के प्रवासी रहते हैं। केट की यह पोशाक एक बड़े कॉलर वाली थी, जिस पर डॉट्स बने थे। इसे लंदन में रहने वाली भारतीय मूल की फैशन डिजाइनर सलोनी लोढ़ा ने बनाया था। केट ने अपने पति प्रिंस विलियम के साथ इस कार्यक्रम में शिरकत की थी, जिसे ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त और व्यापार, दान तथा शैक्षिक संस्थाओं ने मिलकर आयोजित किया था।

केट और विलियम अगले सप्ताह आधिकारिक तौर पर भारत और भूटान की यात्रा करेंगे। इस जोड़े ने एफसीओ (फॉरेन एंड कॉमनवेल्थ ऑफिस) चेवेनिंग छात्रवृत्ति कार्यक्रम में नामांकित हुए छात्रों और भारतीय मूल की ब्रिटिश मॉडल नीलम गिल से भी बात की। प्रवक्ता ने बताया, “इस जोड़े की आगामी यात्रा भारतीय और भूटान के लोगों के लिए इनके शाही रहन-सहन को जानना का एक अच्छा मौका है।” इनकी यात्रा में भारत के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और ताजमहल के अलावा दुबई का दौरा भी शामिल है।

=>
=>
loading...