International

सीरिया में अगवा 175 श्रमिकों की हत्या की आशंका

A group of people kidnapped by alleged drug-traffickers, sit on the floor after being rescued by members of the Mexican Army in Sabinas Hidalgo, 99 km north of Monterrey, Nuevo Leon State, Mexico, on April 27, 2010. Sixteen people, including a woman and a two-year girl, were rescued during the operation. AFP PHOTO/Dario Leon (Photo credit should read Dario Leon/AFP/Getty Images)

A group of people kidnapped by alleged drug-traffickers, sit on the floor after being rescued by members of the Mexican Army in Sabinas Hidalgo, 99 km north of Monterrey, Nuevo Leon State, Mexico, on April 27, 2010. Sixteen people, including a woman and a two-year girl, were rescued during the operation. AFP PHOTO/Dario Leon (Photo credit should read Dario Leon/AFP/Getty Images)

दमिश्क । सीरिया की राजधानी दमिश्क में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा अगवा किए गए 300 श्रमिकों में से 175 की हत्या की आशंका जताई जा रही है। ये पीड़ित लोग आईएस द्वारा दमिश्क के डुमेर क्षेत्र के एक सीमेंट कारखाने से अगवा किए गए श्रमिकों में से ही हैं। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही कुल 140 श्रमिक सीमेंट कारखाने से आईएस के चंगुल से भाग गए थे। हालांकि इनके ठिकाने के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

रपटों के मुताबिक, डुमेर में कारखाने पर हमले के पीछे आईएस से संबद्ध आतंकवादी संगठन का हाथ बताया जा रहा है। सीरियाई सेना ने सैन्यअड्डे पर हमला किया है, लेकिन आईएस अभी भी कारखाने पर कब्जा जमाए हुए है। डुमेर आईएस और सीरियाई सेना के बीच बंटा हुआ है। समाचार एजेंसी ‘सना’ ने इस अपहरण कांड के बारे में कहा है कि सीरियाई प्रशासन इनकी रिहाई के लिए काम कर रहा है।

=>
=>
loading...