International

पेरिस समझौते को जल्द से जल्द लागू करने पर जोर: बान

617552Ban_Kimoon

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने जलवायु परिवर्तन से संबद्ध पेरिस समझौते पर हस्ताक्षर को पूर्ण समर्थन देने के लिए जी20 प्रेजीडेंसी के बयान का स्वागत किया। यह बयान गुरुवार को चीन के गुआंग्झू में जी20 शेरपा बैठक में जारी किया गया। इसमें पेरिस समझौते को जल्द से जल्द लागू करने पर जोर दिया गया।

बान के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने वैश्विक सहयोग, जलवायु परिवर्तन पर महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय कार्ययोजना को बढ़ावा देने के लिए चीन के निरंतर मजबूत नेतृत्व को धन्यवाद दिया। बयान के मुताबिक, पेरिस समझौते पर 22 अप्रैल को 130 से अधिक देशों द्वारा हस्ताक्षर करने की प्रतिबद्धता को लेकर बान काफी उत्साहित हैं। वह सभी अन्य देशों से भी इस हस्ताक्षर समारोह से जुड़ने का आग्रह कर रहे हैं।

=>
=>
loading...