National

शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस बनी रेलवे की शान

shan-e-punjab_650_061615064752

नई दिल्ली। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस को अमृतसर से नई दिल्ली के लिए रवाना किया यह भारत की पहली ऐसी ट्रेन है जिसमे हर कोच में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। सुरेश प्रभु ने इस साल बजट में ये एलान किया था की ट्रेनों के अंदर सीसीटीवी कैमरों को लगाया जायेगा और शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस की शुरुआत से ये घोषणा अमल में लायी गई है। ट्रेन के अंदर कुल 122 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। सीसीटीवी की फुटेज पर सुरक्षा कर्मियों की नज़र रहेगी।महिलाओं के प्रति अधिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला कोच की फुटेज को गार्ड रूम से से भी जोड़ा गया है।

शुक्रवार को रेल भवन में आयोजित समारोह में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए जिस 12498 अमृतसर-नई दिल्ली शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई गई उसमें कुल 21 बोगियां हैं। इनमें से 19 बोगियों (2 स्लीपर, 3 एसी चेयरकार तथा 16 नॉन एसी चेयरकार) में 6-6 सीसीटीवी कैमरे, जबकि दो बोगियों में 4-4 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। चारों दरवाजों के अलावा बीच का गलियारा भी इनके कवरेज दायरे में आता है।

=>
=>
loading...